वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन आरओबी हादसे को दावत दे रहा है. कजाकपुरा मार्ग पर निर्माणाधीन आरओबी पर न तो सेफ्टीगार्ड है और न ही सुरक्षा के अन्य मानक दिखाई दे रहे हैं. यहां पर यातायात सुचारू रूप से जारी है और लोगों को ये पुल डरा रहा है.


आरओबी का कुछ हिस्सा तैयार है लेकिन न तो सेफ्टी के लिए कोई जाली लगी है और न ही यहां कोई पुलिस वाला मौजूद है. आम जनता पुल के पास से जा रही है और ऊपर छड़े यूं ही लगी हैं. ऐसे में निर्माणाधीन पुल डराता है.


पहले भी हो चुका है पुल हादसा


वाराणसी में साल 2018 के मई माह में कैंट क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल गिरा था और 15 लोगों की मौत भी हुई थी. उसके बाद मानको में लापरवाही सामने आई थी. कैंट लहरतारा पुल के पास से भी यातायात गुजर रहा था, जाली आदि कुछ भी नहीं लगी थी. वाराणसी के कजाकपुरा आरओबी से भी लापरवाही की तस्वीर सामने है और देखना ये होगा कि सेतु निर्माण निगम क्या इस पर संज्ञान लेता है? 


जनता की शिकायत पर अधिकारियों के अपने तर्क


सेतु निर्माण निगम में इस पुल के निर्माण के दौरान लापरवाही को लेकर शिकायत की गई है. आम जनता ने अर्जी डाली है लेकिन सेतु निर्माण निगम के अपने कई तर्क हैं. एक तो सकरा इलाका उसके ऊपर से जमीन में कई विभागों यानी जलकल, जलनिगम और अन्य विभागों के पाइप गए हैं. लेकिन आज भी बने हुए पुल पर सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं है. ये बड़ा सच है और देखना ये होगा कि क्या आगे के दिनों में सुरक्षा की जाली लगती है या फिर जनता को ऐसे ही खतरे के बीच छोड़ दिया जाता है.


ये भी पढ़ें:  


गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़