वाराणसी: योगी सरकार का प्रदेश में फिल्म सिटी बनाना तो बहाना है, बेरोजगारों को बहकाना है. ये कहना है ओमप्रकाश राजभर का. वाराणसी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने तीखे अंदाज में योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.


गुंडा युक्त प्रदेश बन चुका है यूपी
उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए. राजभर ने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो कहा था कि प्रदेश को गुंडा मुक्त बनाएंगे लेकिन लगता है कि गुंडा मुक्त नहीं बल्कि गुंडा युक्त प्रदेश बन चुका है. जगह-जगह भ्रष्टाचार हो रहे हैं, लूट, हत्या जैसी वारदातों को रोक पाने में योगी सरकार पूरी तरह से असफल है.


सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे
उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से फिल्म सिटी बनाने की बात को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार एक नंबर की झूठ पार्टी सरकार है. ये सिर्फ नौजवानों को बहकाने का एक हथियार है, फिल्मी सिटी बनाने से क्या होगा यदि कुछ करना है तो सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे.


बीजेपी को हराने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार
बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम बीजेपी को हराने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है. बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के मामले में कंगना रनौत के कूदने की वजह को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के युवाओं को भटकाने के लिए बीजेपी मोहरा छोड़ती है. उन्होंने कहा कि ये जनता के दिमाग को भरमाने की साजिश है ताकि देश की जनता महंगाई रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर बात न करे.


भाजपा की सरकार बन गई
राजभर ने कहा कि सरकार बनने से पहले बीजेपी झूठ पार्टी ने कहा था कि भारत को सोने की चिड़िया बनाएंगे तो लोगों को लगा कि भारत सही में सोने की चिड़िया बन जाएगी तो भाजपा की सरकार बन गई. फिर भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कही तो विश्वगुरु नहीं बना पाए. अब भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कह रहे हैं. अब बीच में सुशांत की मौत और कंगना रनौत को लेकर चल आए हैं. सुशांत की मौत से बेरोजगार को क्या मतलब है, किसानों का क्या मतलब है.


यह भी पढ़ें:



भाजपा की नीतियों से त्रस्त है जनता, कोरोना किट की खरीद में हुआ महाघोटाला: अखिलेश यादव


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर प्रशासन की कार्रवाई, ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण