UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर फिर साधा निशाना, बोले- शुक्रिया करें, आपको 125 सीटें जीता दीं
Savdhaan Yatra: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) वाराणसी में घोषणा की है कि उनकी पार्टी सावधान यात्रा निकालेगी. जिसकी शुरुआत वाराणसी से होगी.
![UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर फिर साधा निशाना, बोले- शुक्रिया करें, आपको 125 सीटें जीता दीं Varanasi Omprakash Rajbhar party will take out a Savdhaan Yatra in all districts of UP ANN UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर फिर साधा निशाना, बोले- शुक्रिया करें, आपको 125 सीटें जीता दीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/c5fa055d1b00fb1e1d5ab7be334dc1df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में नित नए रंग देखने को मिलते हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद से ही विपक्ष के गठबंधन में दरारें दिखने लगीं थी और उसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अहम सहयोगी दल रहे सुभासपा ने गठबंधन से बागी तेवर भी दिखाने शुरू कर दिए थे. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पूरे प्रदेश में सावधान यात्रा (Savdhaan Yatra) निकालने जा रहे हैं. ये घोषणा ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में की है कि उनकी पार्टी 26 सितंबर से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सावधान यात्रा शुरू करेगी. इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी और इसका समापन पटना के गांधी मैदान में होगा.
अखिलेश शुक्रिया करें, उनको 125 सीटें जिता दीं-राजभर
इस दौरान बातचीत के बीच सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा देश पहले कृषि प्रधान देश था अब जाति प्रधान देश हो गया है. ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी का भी बचाव किया और कहा कि अब्बास की तकनीकी कारणों से जमानत नहीं हो पाई थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित नहीं किया है. वहीं ईडी और सीबीआई के छापों को लेकर हो रही सियासत पर राजभर ने कहा कि एजेंसियां सिर्फ अपना काम कर रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के एक बार फिर आंदोलन शुरू करने को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने टिकैत को नसीहत दी है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनका शुक्रिया करना चाहिए कि उन्हें 125 सीटें जितवा दीं.
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- सवालों से बचने के लिए विपक्षियों पर लादे जा रहे झूठे मुकदमे
27 सितंबर को वाराणसी में सुभासपा की रैली
दरअसल ओमप्रकाश राजभर वाराणसी में 27 सितंबर को होने वाली अहम रैली की तैयारियों का समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सावधान यात्रा की शुरुआत करेगी.
UP News: केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)