वाराणसी: काशी में हर दिन एक पर्व की तरह है. मकर संक्रांति के पर्व को लेकर भी वाराणसी के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिल रही है. इस बार पर्व के अवसर पर बाजारों में काफी कुछ खास है. लोगों में पंतगबाजी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि पतंगें भी कोरोना के खात्मे का संदेश दे रही हैं.


पतंग बाजार में रौनक
औरंगाबाद पतंग बाजार में रंग बिरंगी, हर वैरायटी की पतंगें बिक रही हैं. लेकिन 'गो कोरोना गो' के साथ कोरोना खात्मे का संदेश देती पतंगों की खास डिमांड है. कोरोना के खात्मे का संदेश देती हुई पतंगों के साथा-साथ मोदी पतंग लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. विक्रेताओं ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए पतंगों की बड़ी खेप बाजार में उतारी है. ये रंग बिरंगी पतंगें लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. पूरा पतंग बाजार खरीदारों से खचाखच भरा हुआ नजर आया.


गुड़ और तिल से बनी मिठाइयों की डिमांड
बात अगर संक्रांति पर्व और लोहड़ी की हो तो पारंपरिक मिठास को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. संक्रांति के पर्व पर गुड़ से बनी मिठाइयां परंपरा का प्रतीक हैं और इनकी खास डिमांड है. तिल और गुड़ की बनी मिठाइयां नए अंदाज में खरीदारों को लुभा रही हैं. कोई त्यौहार के महत्व को देखकर तो कोई उपहार स्वरूप देने के लिए इसकी खरीदारी कर रहा है.


खास होती है त्यौहारों की रौनक
बता दें कि, वाराणसी में त्यौहारों की रौनक खास होती है. काशी में हर त्यौहार को मनाने का अलग अंदाज होता है. कोरोना काल में इस बार संक्रांति के पर्व को भी अलग अंदाज में मनाने की तैयारी है.



ये भी पढ़ें:



मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम, अपनी बारी का करें इंतजार: योगी आदित्यनाथ


Haridwar Kumbh Mela 2021: जानें- क्यों मकर संक्रांति का पर्व साबित हो सकता है बड़ी चुनौती