एक बार फिर वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी
UP Flood News: काशी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे है। पिछले कुछ दिनों में गंगा का जलस्तर घटा था. जिससे लोगों को राहत मिली थी.
Varanasi Flood News: बीते दिनों राहत के बाद एक बार फिर काशी में तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने से संबंधित महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. 13 सितंबर रात्रि 8:00 बजे तक वाराणसी में गंगा का 67 मी के करीब पहुंच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी में 20 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.वाराणसी में चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का बिंदु 71.26 मी निर्धारित है. स्पष्ट तौर पर वर्तमान में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से तकरीबन 3 मीटर नीचे देखा जा रहा है.
लगातार बढ़ोतरी के बाद बीते दिनों काशी में गंगा का जलस्तर तेजी से घटा था. जिसके बाद तटवर्ती क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि इस दौरान गंगा के किनारे मिट्टी और कीचड़ लगने की वजह से लोगों को जरूर गंदगी जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा था. लेकिन धीरे-धीरे घाटों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनजीवन सामान्य हो रहे थे. नाव संचालन के साथ-साथ घाटों पर आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम भी शुरू किए जाने की तैयारी थी. लेकिन एक बार फिर से गंगा के जलस्तर बढ़ने की वजह से अब लोग सहमे नजर आ रहे हैं.
लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी तेज गति से बढ़ रहा है. 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद निश्चित ही काशी वालों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. फिलहाल वाराणसी में खतरे के निशान से तकरीबन तीन मीटर नीचे गंगा का जलस्तर बहता हुआ देखा जा रहा है. बीते महीनों में कई बार उतार चढ़ाव के बाद इस बार काफी तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: मेरठ मेट्रो की सुरक्षा में सेंध, स्टेशन से एस्केलेटर के वायर चोरी, जांच में जुटी पुलिस