Varanasi PDM Rally: वाराणसी में पीडीएम की पहली रैली को संबोधित करने के लिए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. बनारस के नाटीइमली के बुनकर कालोनी मैदान में हुई पीडीएम की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि PDM इसलिए बनाया गया जिससे यूपी की राजनीति में दलित पिछड़ों मुसलमानों के पास विकल्प हो. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं, ओवैसी ने कहा कि मुख्तार अंसारी का नाम लेकर कह रहा हूं, मुख्तार अंसारी एक इंसान था. जहर देकर मार दिया, वो शहीद है. इनको मुर्दा कभी मत कहो, उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी. 


इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी की गारंटी का मतलब मुस्लिम से नफरत. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा मंगलसूत्र वाले बात पर हमारी जुबान मत खुलवाओ, बात बहुत दूर तक जाएगी. हम घुसपैठिए नहीं, हमने मुल्क को आजाद कराया आरएसएस ने आजाद नहीं कराया. पीएम मोदी और अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि पीडीएम सिर्फ पार्लियामेंट की सीमा तक सीमित नहीं रहेगा. ये पीडीएम की शुरुआत आने वाले पार्लियामेंट में और विधान सभा के चुनाव में भी रहेगा.


वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पूछना चाहूंगा 2014 में हार गए थे तो क्या बीजेपी से कोई सौदा किया था? वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी ने मिलकर सपा को वोट दिया बीजेपी को रोकने के लिए लेकिन वो भी बीजेपी को आने से रोक नहीं पाई. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा अखिलेश की जुबान से लफ्ज ये मुसलमान नहीं निकलता, एसटी हसन को टिकट नहीं दिया. इसलिए क्योंकि दोबारा आ गए तो ताकतवर हो जायेंगे. अखिलेश यादव तुम्हारा आधा परिवार BJP के साथ बैठ कर चाय पी रहा है और तुम उनको नहीं रोक पाए किसी और को क्या रोकोगे? इसके साथ ही उन्होंने अतीक का बिना नाम लिए कहा कि कोई आता है गोली मार देता है तुम्हारी जुबान से एक लफ्ज नही निकलता.


Lok Sabha Elections 2024: 'सैफई परिवार ने यादवों की राजनीति को किया खत्म', मुलायम सिंह यादव के समधी का बड़ा बयान