UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल व AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पिछड़ा दलित मुस्लिम (पीडीएम) न्याय मोर्चा की पहली रैली वाराणसी में हुई. वाराणसी के नाटीइमली के बुनकर कालोनी मैदान में हुई पीडीएम की पहली रैली में विधायक पल्लवी पटेल ने बीजेपी सहित समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. इस रैली में पल्लवी पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले देश और प्रदेश बेच रहें है.
बनारस के बुनकर कालोनी मैदान में हुई पीडीएम की रैली में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे. इस दौरान पल्लवी पटेल ने अपने संबोधन की शुरुआत नमो बुद्धाय, गंगा मईया को नमन व अस्सलाम वालेकुम कहते हुए की. इस दौरान समाजवादी पर पल्लवी पटेल ने बड़ा जुबानी हमला, उन्होंने कहा कि धोखेबाज हैं ये लोग. वहीं विधायक पल्लवी पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने पिछडों और मुसलमानों की बात कही तो उन्हें शराबी दिख गए.
वहीं पल्लवी पटेल ने सपा-कांग्रेस की तुलना मीर जाफर से की. उन्होंने कहा कि गद्दारों और दलालों से बेहतर ईमानदार पर भरोसा कीजिए. उन्होंने कगा कि बीजेपी वाले देश और प्रदेश बेच रहे हैं. बीजेपी वालों कों बनारस से खदेड़ देना है. इसके साथ ही पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर कहा कि कन्नौज से क्यों बनारस से क्यों नहीं लड़ने का विचार आया. पल्लवी पटेल ने कहा कि बीजेपी की A और B टीम वहीं हैं, PDM तो आम आदमी की टीम हैं. इसके साथ ही पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ना वो जीत रहा हैं ना जीतने दे रहा है, पल्लवी ने कहा हम सरकार में आए तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे. वहीं पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर Iron Lady हार सकती हैं तो ये झूठा प्रधानमंत्री भी हारेगा.
UP News: 'मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं', वाराणसी में असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव को घेरा