वाराणसी: अगर आप पेंशन धारक हैं और आपको अपना जीवित प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार तक आना पड़ रहा है तो निराश मत होइए. वाराणसी के डाकघर ने ऐसी सेवा की शुरुआत की है जो आपको घर बैठे ही ई जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा दे रहा है. इसके माध्यम से कोरोना काल में बाहर जाने की मशक्कत नहीं झेलनी होगी. बल्कि घर में बैठकर ही पोस्ट आफिस सुविधा के माध्यम से अपना काम पूरा कर सकेंगे.


नवम्बर-दिसम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र देने के लिए जाना होता है कोषागार


रिटायरमेंट के बाद शरीर परेशानियों से जूझ रहा हो और जीवित रहने के प्रमाण की हाजिरी कहीं न कहीं पेंशनधारकों की परेशानी का कारण बनती है. कोरोना काल तो और भी डरा रहा था. ऐसे में वाराणसी में शुरू हुई सेवा को वरदान माना जा रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ये सेवा शुरू हो रही है और पेंशनधारक इस सेवा को लेने के लिए अपने स्थानीय पोस्टमैन को काल करके बुला सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट इन्फो एप के माध्यम से पोस्टमैन को बुला सकते हैं.


इतना ही नहीं टोल फ्री नम्बर 155299 पर भी काल कर सकते हैं. आपकी एक काल पर डाकिया आपके द्वार पर आएगा. डिजिटल माध्यम से आपके जीवित प्रमाण की जानकारी आपके संबंधित विभाग को दे दी जाएगी और पेंशन सुचारू रूप से आती रहेगी. पोस्टमास्टर जनरल केके यादव की मानें तो ये सेवा इस समय लोगों की जरूरत है.


पेंशनधारक ले रहे लाभ


डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा का लाभ इन दिनों पेंशनधारी ले रहे हैं. अपने घरों से पोस्टमैन को काल करके लोग बुला रहे हैं और पोस्टमैन ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अंगूठे के निशान ले रहा है. इसके साथ ही इनका ब्यौरा संबंधी विभागों को भेज दिया जा रहा है. सेवा की शुरुआत के साथ ही सैकड़ो लोग इससे जुड़ चुके हैं.


लोगों के लिए राहत बनी सेवा


काशी में शुरू हुई सेवा देश की जरूरत है. आने वाले दिनों में देश के प्रत्येक हिस्से में अगर ये सेवा लागू हो तो निश्चित तौर पर पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-



अयोध्या: दीपोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी, दीप जलाने में अवध विश्वविद्यालय रच सकता है इतिहास


यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान