Varanasi News: बनारस में होली की खुमारी लोगों में देखी जा रही है. रंग उत्सव के लिए लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ तैयारी में जुट चुके हैं. हालांकि इसी बीच में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है. इसमें विशेष तौर पर भीड़भाड़ से संबंधित आयोजन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. रविवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे लंका थाना क्षेत्र के डाफी रमना में एक होली पार्टी का आयोजन किया जा रहा था जिसमें हजारों लोगों की भीड़ थी. यह आयोजन बिना किसी अनुमति के ही किया जा रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर लंका थाने की पुलिस ने पहुंचकर आयोजन को बंद कराया.


वाराणसी के लंका थाने से मिली जानकारी के अनुसार, आज तकरीबन 12:00 बजे लंका थाने के अंतर्गत आने वाले रमना डाफी स्थित एक लान में होली पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. बताया गया कि इस आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं थी और मौके पर पहुंचने के बाद तकरीबन 5000 लोगों की भीड़ इस आयोजन में मौजूद दिखी. स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आयोजन को तत्काल बंद कराया. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि दोबारा बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं होनी चाहिये. 


पुलिस ने दोबारा ऐसा न करने की दी हिदायत
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जिसके बाद से देशभर आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है. वाराणसी के जिला प्रशासन ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर वाराणसी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. इसको लेकर अलग-अलग पार्टियों और आमजन से भी जुड़ा हुआ दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करने पे उसपर  सख्त कार्रवाई की जाएगी.  वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन का यह भी कहना है कि इस मामले में वाराणसी पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बात की जा रही है. पुलिस उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: प्रचंड लहर में इस सीट पर हार गई थी BJP, सपा का ये दांव फिर पड़ेगा भारी, आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन