वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को योग दिवस को लेकर काशी के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय दिवस से पहले अस्सी घाट पर हजारों लोगों ने जमकर योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी उपस्थित रहे। क्या बच्चे... क्या बूढ़े सभी लोग योग कर खूप पसीना बहा रहे थे।


अस्सी घाट पर योगाभ्यास कराने वाले योगीराज विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन पूरा विश्व योग दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। यह एक अच्छी प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि बरानस योग की साधना स्थली है और यहां महर्षि पतंजलि जी ने लोगों के अंदर योग की चेतना जगाई। समाज के सभी लोगों को 24 घंटे में सिर्फ 24 मिनट योग करना चाहिए।


बतादें कि काशी के जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 से 30 जून तक योग दिवस मनाने का आदेश दिया है। योग दिवस के लिए कई स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर भी चल रहा है।