Pindra Mahotsav In Varanasi: वाराणसी में आज से पिंडरा महोत्सव (Pindra Mahotsav) का आगाज हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रमुख तौर पर भोजपुरी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया जाएगा. यह पिंडरा महोत्सव तीन दिनों आयोजित होगा. इस आयोजन में भोजपुरी कलाकारों के अलावा जाने माने कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे.
वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 24 से 26 दिसंबर तक पिंडरा में पिंडरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिन 24 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें गायक मोहन राठौर मनोहर सिंह, अलका सिंह, आराधना सिंह, रविंद्र ज्योति और विपुल चौबे मुख्य कलाकार के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा अगले दिन 25 दिसंबर को अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, गोपाल राय द्वारा गायन प्रस्तुति किया जाएगा. अंजलि उर्वशी लोक नृत्य, फौजदार सिंह आल्हा गायन का भी प्रस्तुति करेंगे. अंतिम दिन 26 दिसंबर को भरत शर्मा व्यास, मदन राय, राजन तिवारी, स्वराज सिंह, अमलेश शुक्ल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी.
स्वतंत्रता सेनानी व शहीद परिवारों का होगा सम्मान
पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो रही है. सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. प्रमुख तौर पर यह सांस्कृतिक आयोजन लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में भारी संख्या में लोग जुटे. तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव वाराणसी के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. पिंडरा महोत्सव में सभी विभागों विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाएंगे. साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला भी लगाया जाएगा. महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा लिफ्ट हादसे पर बड़ा एक्शन, इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस