Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के मेगा रोड शो और नामांकन को लेकर एक बड़ी बैठक की है. 8 मई को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद पीएम मोदी के रोड शो कों लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई. इसके अलावा उनके रोड शो रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया. सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि काशी वालों को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस रोड शो में आने के लिए निमंत्रण पत्र देंगे.
भाजपा के बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में रोड शो और नामांकन तिथि को लेकर चर्चा की गई. सुनील बंसल ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की तिथि 13 मई को निर्धारित कर दी. सुनील बंसल ने कहा कि 13 मई को प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख सिंह द्वार स्थित मालवीय जी की प्रतिमा से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचेगा. इसका रूट वाराणसी के लंका, अस्सी, सोनारपुरा, बंगाली टोला, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गदौलिया, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक तय किया गया है.
पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगी लघु भारत की झलक
मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक होने वाले इस रोड शो में लघु भारत की झलक दिखेगी. प्रधानमंत्री के रोड शो में 11 बीट के अंतर्गत 100 पॉइंट बनाए गए हैं जिन पर मराठी,गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी, आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इसके अलावा सुनील बंसल ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर काशी वालों को इस रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भी देंगे.
साथ ही इस रोड शो को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के साथ-साथ एक नया ट्रेंड भी सेट किया जाना चाहिए. शहनाई, शंखनाद, डमरू वादन, लोक नृत्य, लोकगीत जैसे पारंपरिक विधि विधान से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य को रास नहीं आया मायावती का फैसला, कहा- 'डेढ़ साल बाद उनको लगा...'