Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ विधायक मंत्री सड़कों पर उतर चुके हैं. वाराणसी के बाजारों से लेकर काशी के घर-घर तक विधायक मंत्री सीधा पहुंच कर उन्हें पीएम मोदी के 13 मई को होने वाले मेगा रोड शो के लिए निमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस आयोजन को खास बनाने की हफ्तों पहले से तैयारी चल रही है. सड़कों को चमकाने दमकाने की तैयारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को इस रोड शो में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को भव्य बनाने की कमान हफ्तों पहले से ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने संभाला था. अब इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक और मंत्री काशी के सड़कों पर उतर गए हैं. दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, उत्तरी के विधायक व मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और अन्य क्षेत्रीय विधायक डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और इस रोड शो में आने के लिए अपील कर रहे हैं. ऐसे में जनपद के साथ-साथ देश की नजर भी काशी में होने वाले इस मेगा रोड शो पर टिकी हुई है.
तीन दिवसीय चल रहा संपर्क अभियान
भाजपा की तरफ से तीन दिवसीय संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक और मंत्री काशी के घर-घर तक निमंत्रण पत्र लेकर पहुंच रहे हैं. जो लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के 13 मई रोड शो और नामांकन में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं. इसको देखते हुए 10 मई, 11 मई और 12 मई को काशी के घर-घर तक पहुंचने के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और आज इस संपर्क अभियान का अंतिम दिन है. इस दिन भाजपा कार्यकर्ता काशी के लगभग प्रत्येक घर तक पहुंच कर लोगों से इस रोड शो में शामिल होने के लिए ठोस अपील करते देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारने के आरोपों पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा?