UP News: काशी तमिल संगम (Kashi Tamil Sangam) कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी (Varanasi) बीएचयू के एम्पीथिएटर मैदान में हो रहा है. इसका उद्घाटन करने के लिए वाराणसी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आ रहे हैं. पीएम के इस दौरे के मायने खास हैं. पीएम काशी में लगभग दो घंटे रहेंगे और इस दौरान तमिल समुदाय से आने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे. 


धार्मिक के साथ ही राजनीतिक मायने 


वह शैव सम्प्रदाय को मानने वालों का शिव की नगरी में स्वागत भी करेंगे. एम्पीथिएटर मैदान में तमिल के लोगों का स्टॉल लगाया है. ये स्टॉल हस्तकला से जुड़ा हुआ है जिससे आने वाले दिनों में काशी से व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा भी तय होगी. तमिल से आए लोग अब पीएम के आगमन से उत्साहित हैं. पीएम के आगमन के राजनीतिक मायने भी हैं. पहले धार्मिक मायने को जान लेते हैं और वह यह है कि दक्षिण भारत की ओर से काशी आने वाला कोई भी व्यक्ति काशी में नंगे पांव रहता है. इसके साथ ही हिंदी को लेकर जो उत्तर और दक्षिण के बीच मतभेद था उसे भी पाटने का काम करेंगे.


पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम


जब बात हस्तशिल्प की आती है तो भाषायी विशेषता कला के माध्यम से एक दूसरे को अपनाती है. लिहाजा वह इसका भी संदेश देंगे. काशी सहित देश और विदेश में रहने वाले तमिल लोगों के दिलों में अपनी पूरी जगह बनाकर बीजेपी के अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. पीएम आगमन को लेकर फाइनल ब्रीफिंग एम्पीथिएटर मैदान में हुई जहां सुरक्षा में लगे जवानों को उनकी ड्यूटी बताई गई. सुरक्षा पर तीसरी आंख की नजर होगी. इसके साथ ही डीआईजी स्तर के अधिकारी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. मैदान में आने वाले लोगों की व्यवस्था के लिए सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है.


ये भी पढ़ें -


Bareilly: महिला वकील के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा फर्जी दरोगा, धाराएं पूछी तो बोलती बंद, गिरफ्तार