Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी को काशी को विलास क्रूज (Vilas Cruise) के साथ टेंट सिटी की सौगात देने जा रहे हैं. इसका आयोजन रविदास घाट पर किया जाएगा और ऑनलाइन माध्यम से पीएम क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे और टेंट सिटी (Tent City) का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अब काशी के रविदास घाट (Ravidas Ghat) पर गोवा (Goa) और कोलकाता (Kolkata) जैसा दृश्य दिखाई देगा. पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले रविदास घाट पर गंगा विलास क्रूज बनकर तैयार है.
बता दें कि वाराणसी (Varanasi) में अब गंगा के रास्ते बदलाव की बयार बह रही है. एक ओर क्रूज काशी से डिब्रूगढ़ की यात्रा करेगा तो दूसरी ओर धार्मिक अंदाज में टेंट सिटी पर्यटन को धार देती नजर आ रही है. टेंट सिटी की व्यवस्था और तैयारियों के फाइनल टच का जायजा भी लिया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इसी के साथ पीएम गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी और गाजीपुर और बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का उद्घाटन करेंगे. जिसमें सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया के कंसपुर के नाम शामिल हैं.
उद्घाटन से पहले विलास क्रूज बनकर तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने पहले नामांकन के दिन कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, तब ही तय हो गया था कि अब पीएम मोदी गंगापुत्र की भूमिका में होंगे और गंगा के लिए कुछ तो जरूर करेंगे. पीएम का सपना भी था कि गंगा के किनारे गंगा से रोजगार पाएं अब वो सपना सच होता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन से पहले रविदास घाट गंगा विलास क्रूज बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें:-