Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर वाराणसी सहित आसपास के शहरों में जमकर पतंगबाजी होती है. हालांकि इस पतंगबाजी से ही जुड़ा एक ऐसा शौक भी है जो अब राह चलते लोगों के मौत की वजह भी बन रहा है. पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज़ मांझा के चपेट में अगर कोई व्यक्ति आ जाए तो न सिर्फ वह बुरी तरह जख्मी हो सकता है, बल्कि उसकी जान जाने की भी संभावना है. बीते वर्षों से वाराणसी में हुई अनेक घटनाओं ने तो मानो अब लोगों को खौफ में रहने पर भी मजबूर कर दिया है. अब इसको देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 2 जनवरी को वाराणसी के सभी 3 जोन काशी, गोमती, वरुणा में चाइनीज़ मांझे के खिलाफ अभियान चलाया गया.
जहां एक तरफ बनारस सहित पूरी दुनिया 31 दिसंबर को नए साल का इंतजार कर रही थी, वहीं शहर के कज्जाकपुर के रहने वाले विवेक शर्मा जनपद के ही चौकाघाट - लहरतारा फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. फ्लाईओवर से गुजरने के दौरान उनकी गर्दन चाइनीज़ मंझे में उलझ गई, जिसमें उनकी मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि इस घटना के बाद विवेक कुछ भी बोल तक नहीं पाए . विवेक पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी और अभी भी उनके परिजनों को यकीन नहीं है की उनके दुलारे विवेक अब इस दुनिया में नहीं है.
"हेलीकॉप्टर देखने की जिद्द बनी बिटिया के मौत की वजह"
वाराणसी के घौसाबाद निवासी संदीप गुप्ता बताते है कि, साल 2020 की बात है, कोरोना के बाद स्थिति सामान्य हो रही थी. हमारी बिटिया 8 साल की कृतिका जिसे सर्दी जुकाम खांसी हुआ था और उसे चिकित्सा उपचार के लिए वाराणसी के ही पांडेपुर फ्लाईओवर मार्ग से जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिस लाइन पर किसी वीआईपी का हेलीकॉप्टर उतरा था. जिसे देखने के लिए कृतिका जिद्द करने लगी. उसकी बात मानते हुए हम वापसी के समय फ्लाईओवर से ही लौटने लगे.
इसी दौरान कृतिका अचानक चाइनीज़ मंझे की चपेट में आ गई. उसका गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी श्वास नली में ब्लड जाने की वजह से उसे बचा नहीं पाए. बिटिया कृतिका के जाने का गम हम पूरे जीवन नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से यह अपील की है कि, चाइनीज़ मंझे की बिक्री पर पूरी सख्ती दिखाकर रोक लगाई जाए. ऐसे में मकर संक्रांति के पहले एक बार फिर शहर में पतंगबाजी जोरों पर है. इन घटनाओं के आधार पर रास्ते में चलते लोग भी काफी सहमे हुए हैं कि कहीं वह भी चाइनीज़ मंझे की चपेट में ना आ जाए.
ये भी पढ़ें: 'अनाप शनाप बातें कर रहे हैं, बहुत घटिया...' कुमार विश्वास के बयान पर भड़की सपा