Varanasi: लुटेरी दुल्हन गैंग पर वाराणसी पुलिस का शिकंजा, शादी के नाम पर लाखों ठगकर हो जाते थे फरार
UP News: वाराणसी पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूटने वाली गैंग के 6 लोगों को गिफ्तार किया है. पुलिस ने जालसाजों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है.
Varanasi News: शादी के नाम पर लोगों को भ्रमित कर लाखों रुपये ठगने वाले गैंग सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसा ही हैरान करने वाला मामला वाराणसी के लंका थाना से सामने आया है. दरअसल राजस्थान के एक परिवार को शादी के नाम पर झांसा देकर लुटेरी दुल्हन गैंग द्वारा लाखों रुपये लूट लिए गए. इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग भोले-भाले लोगों का शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से नगद रुपये, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किये हैं.
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत काशी जोन से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान नागौर के रहने वाले घनश्याम को सुमेर सिंह ने अपनी साली से शादी के नाम पर वाराणसी बुलाया. इस दौरान घनश्याम अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे. बड़े ही नाटकीय ढंग से सुमेर द्वारा शादी के नाम पर लड़की पसंद कराके वाराणसी में ही शादी भी संपन्न करा दी गई. किसी को शक ना हो इसलिए काल्पनिक माँ, बुआ, जीजा, बहन, बहनोई जैसे रिश्तेदारों की भी मौजूदगी कराई गई. इस दौरान सुमेर सिंह और उसके करीबियों द्वारा लड़का पक्ष से 1.17 लाख रुपये फर्जी तरीके से शादी के नाम पर ले लिया गया.
दुल्हन की विदाई के दौरान स्टेशन से हो गए फरार
इसके बाद दुल्हन की विदाई के लिए भी सभी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं, जहां बेहद नाटकीय ढंग से पानी पीने, पेट दर्द और अन्य बहाना बनाकर सुमेर सिंह और उनके गैंग के सभी सदस्य स्टेशन से ही फरार हो जाते हैं. इसके बाद घनश्याम द्वारा वाराणसी पुलिस प्रशासन से इस मामले की शिकायत की जाती है. पुलिस द्वारा टीम गठित करके इस लुटेरी दुल्हन गैंग की गिरफ्तारी की जाती है. फिलहाल इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 316 (2), 319(2), 318 (4), 338, 366(3) /340 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ऐसी जालसाजी से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 2027 में चुनाव के लिए यूपी में कैसी होगी BJP की टीम, किसे मिली जगह? जानें क्या है प्लान