वाराणसी. अनलॉक बीएचयू की मांग को लेकर धरना दे रहे पांच छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. छात्रों को हिरासत में लिये जाने के बाद आक्रोश बढ़ गया है. छात्र बीएचयू गेट पर धरना दे रहे हैं. बता दें कि बीएचयू गेट पर पिछले कुछ दिनों से छात्र बीएचयू को पूरी तरह से अनलॉक करने की मांग को लेकर डटे हैं.


छात्रों की मांग है कि बीएचयू में सभी कक्षाएं संचालित हों और विश्विद्यालय परिसर अनलॉक हों. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र बीएचयू सिंह द्वार को जाम कर विरोध कर रहे हैं. छात्रों का धरना पिछले पांच दिनों से जारी है.


आज अनशन पर जाने वाले थे छात्र
अपनी मांगों को लेकर छात्र आज से अनशन पर जाने की भी तैयारी कर रहे थे. लिहाजा पांचवे दिन अचानक पहुंची पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया जिसके बाद छात्रों में आक्रोश है. धरने पर बैठे छात्र पहले से ही नाराज थे. अब छात्रों की हिरासत की खबर के बाद वे उग्र हो गए हैं.


छात्रों का कहना है साथी छात्रों पर कार्रवाई धरने को खत्म करने का प्रयास है और ये प्रयास सफल नहीं होने देंगे. बीएचयू खोलने को लेकर पहले भी इन छात्रों ने धरना दिया था उसके बाद विश्विद्यालय प्रशासन ने फाइनल ईयर की कक्षाएं शुरू कर दी, लेकिन अब बात पूरे बीएचयू को अनलॉक करने की है. वहीं, लंका थाना एसएचओ ने बताया कि धारा 151 के तहत छात्रों पर चालान किया गया और फिर उन्हें छोड़ दिया गया है.


ये भी पढ़ें:



पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान, कहा- सर्दी की वजह से बढ़े गैस के दाम


Petrol-Diesel Price Hike: अखिलेश यादव बोले- बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार BJP बाहर