पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, ट्रक लूटने की बना रहे थे प्लानिंग
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश बरहुली नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। हाई-वे पर ट्रक चालकों को लूटने की साजिश रच रहे हैं।
वाराणसी, एबीपी गंगा। चंदौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधियों को अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा और सात जिंदा कारतूस, बाइक, मोबाइल बरामद हुआ है। बदमाश हाई-वे पर ट्रक चालकों को लूटने की साजिश रच रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए शातिर लुटेरों को धर दबोचा।
मुखबिर से मिली सूचना
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अलीनगर एसओ अश्वनी चौबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश बरहुली नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। हाई-वे पर ट्रक चालकों को लूटने की साजिश रच रहे हैं। इस पर एसओ हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायर झोंक दिया। लेकिन पहले से सतर्क पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसो की मढ़ई निवासी जयप्रकाश यादव, पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी मुहल्ला निवासी निखिल राज, लौदा निवासी आंनद सिंह और आलमपुर निवासी अभिषेक यादव को धर दबोचा।
टीम को मिला इनाम
जनसो की मढ़ई निवासी बदमाश संतोष यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि बदमाश राहगीरों और ट्रक चालकों को धमकाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। शातिर बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है।