वाराणसी, नितीश पाण्डेय। वाराणसी पुलिस इन दिनों प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर सशक्त महिला का संदेश देने में लगी है। उत्तर प्रदेश बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाराणसी में बच्चियों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत महिला क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी अपनी टीम के साथ स्कूलों में जा रही हैं और स्कूली छात्राओं से बातचीत कर उन्हें हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दे रही हैं। इतना ही नहीं बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
साढ़े तीन लाख बच्चों को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
आपको बता दें कि वाराणसी बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में अभी तक पूरे प्रदेश में नंबर एक पर है। ये अभियान 1 जुलाई से शुरू हुआ हो जो 31 जुलाई तक चलने वाला है। इस अभियान के तहत 900 से ज्यादा स्कूलों के साढ़े तीन लाख बच्चों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। खास ट्रेनिंग के जरिये काशी की बेटियों को सुरक्षित बनाने की ये मुहिम बच्चियों को भी खूब भा रही है।