वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद अब प्लान जमीन पर उतारने की तैयारी है. काशी अभेद्य सुरक्षा के घेरे में तब्दील होगी. वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने काशी में सुरक्षा का स्मार्ट प्लान तैयार किया है. पुलिसिंग के प्लान को लागू करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने बैठक ली और व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए. 


ये है पुलिस का प्लान 
आपको बता दें कि, वाराणसी गलियों और घाटों का शहर है. यहां अपराधी घटना को अंजाम देकर कब गायब हो जाते हैं किसी को पता नहीं चलता. वाराणसी पुलिस कमिश्नर 10 बिंदुओं पर वाराणसी को सुरक्षा घेरे में तब्दील कर रहे हैं. प्लान नंबर एक बैंक चेकिंग अभियान इसके तहत बैंक में सीसीटीवी दुरुस्त करने के साथ चेकिंग अभियान जारी रहेगा. प्लान नंबर दो आपराधिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखना है. प्लान नंबर तीन अपराध की सूचना के साथ तत्काल बॉर्डर सील करना है. प्लान नंबर चार रोजाना पुलिस कर्मी फुट पेट्रोलिंग करेंगे. प्लान नंबर पांच साम्प्रदायिक दृष्टि से अगर कोई घटना की सूचना मिलेगी तो हाई अलर्ट जारी करेंगे. 


प्लान नंबर छह टॉप टेन अपराधियों और जिला बदर हिस्ट्रीशीटर पर लगातार निगरानी और चेकिंग जारी रहेगी. प्लान नंबर सात होटल गेस्ट हाउस के साथ बस स्टैंड आदि पर चेकिंग जारी रहेगी. प्लान नंबर आठ शराब की दुकानों पर चेकिंग की जागी. प्लान नंबर नौ मॉर्निंग वॉक के समय भी पुलिस हर ओर निगरानी करेगी प्लान नंबर दस घाट से लेकर गंगा की धारा पर भी पूरी निगाह रखी जाएगी. 


स्मार्ट सुरक्षा के घेरे में तब्दील होगी काशी 
इसके अलावा ट्रैफिक का भी बड़ा प्लान है. पीक डे, पीक आवर के हिसाब से फोर्स की तैनाती होगी. यातायात पुलिस का हेल्थ कैम्प लगेगा. सिविल पुलिस के सभी चौकी प्रभारी यातायात संचालन में सहयोग करेंगे. हर 15 दिन में ट्रैफिक विभाग की समीक्षा होगी. टीआई और टीएसआई बॉडी वार्न कैमरा पहनकर ड्यूटी देंगे. वीकेंड और संडे को यातायात का मास्टर प्लान बनेगा. सीपी ने मीटिंग कर निर्देश दे दिया है और अब जल्द ही काशी स्मार्ट सुरक्षा के घेरे में तब्दील होगी.