Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (IIT-BHU) में एक छात्रा से छेड़खानी मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बीएचयू प्रशासन ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कड़ा फैसला लिया है. दिशा निर्देश के मुताबिक सारे गेट रात 10 बजे से बंद रहेंगे. सुबह पांच तक बंद बाहरी तत्वों को कैंपस में घुसने नहीं दिया जाएगा. प्रदर्शनकारी छात्र पिछले 12 घंटों से धरने पर बैठे थे. बुधवार देर रात घटना के विरोध में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा था. हजारों की संख्या में आंदोलनकारी छात्रों ने डायरेक्टर ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी की. छात्र डायरेक्टर से मुलाकात की जिद पर अड़े थे.


आईआईटी कैंपस के सारे गेट रात 10 बजे से रहेंगे बंद


मामले ने तूल पकड़ने के बाद आईआईटी प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया. बातचीत में छात्रों ने प्रशासन के सामने 7 सूत्रीय मांगों को उठाया. छात्रों की मांग थी कि आईआईटी कैंपस को अलग किया जाए और कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की जाए. दोनों पक्षों में सहमति बन जाने के बाद गाइडलाइन्स जारी की गई. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि कैंपस के सारे गेट रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखे जाएंगे.


कार्रवाई नहीं होने पर लंका थाना प्रभारी लाइन हाजिर


इस दौरान बाहरी तत्वों को कैंपस में घुसने नहीं दिया जाएगा. दूसरी तरफ कमिश्नरेट पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. शोहदों की गिरफ्तारी नहीं करने पर लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया. बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी कैंपस में बुधवार की देर रात एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. मनचलों ने बंदूक की नोक पर छात्रा को बंधक बनाए रखा और वीडियो भी बनाया. घटना की खबर फैलने के साथ छात्रों में गुस्से की लहर फूट पड़ी. हजारों की संख्या में छात्र इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे. छात्रों के धरना प्रदर्शन ने काफी तूल पकड़ लिया था. 


CM Yogi Hardoi Visit: 'डबल इंजन की सरकार कहती ही नहीं, करके भी दिखाती है,' हरदोई में सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला