Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे चर्चित हॉट सीट वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी. उससे पहले अब नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन और अलग-अलग दलों की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. 7 मई से 14 मई के बीच में वाराणसी में नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसी बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 10 मई से वाराणसी में सियासी जमघट लगने वाला है. न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि अलग-अलग दलों के भी दिग्गज नेता वाराणसी पहुंचकर पूर्वांचल की सीटों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे.
बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने फर्स्ट टाइम वाटर के साथ एक अहम बैठक की और वाराणसी में चल रहे प्रचार प्रसार अभियान संबंधित चुनावी तैयारी की जानकारी ली. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई से 14 मई के बीच में वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उनके वाराणसी चुनाव प्रचार प्रसार को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है.
10 मई से भाजपा के दिग्गज नेता काशी में डालेंगे डेरा
भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पदाधिकारीयों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के न केवल प्रदेश सरकार बल्कि केंद्रीय नेतृत्व के भी स्टार प्रचारक और नेताओं की मौजूदगी होगी.अलग-अलग भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचकर लोगों के बीच जनसभाएं करेंगे. सीधे तौर पर पार्टी ने वाराणसी में नामांकन और प्रचार प्रसार को भव्य बनाने की तैयारी कर ली है. वहीं 10 मई से भाजपा के दिग्गज नेता काशी पहुंच जाएंगे.
इंडिया गठबंधन और बसपा के नेता भी पहुंचेंगे काशी
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में भी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के मौजूदगी की सूचना आ रही है. अजय राय वाराणसी में 10 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी पूर्वांचल चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान वाराणसी आने की संभावना जताई जा रहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ मई महीने में ही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भी वाराणसी आने की संभावित तिथि को लेकर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: निरुहुआ हैं रेंज रोवर से लेकर मंहगे फ्लैट्स तक के मालिक, जानें- कितने करोड़ की है कुल संपत्ति