वाराणसी: कभी जिसकी पहचान पुरातन थी, आज वो आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिला रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं डाकघर की जो पुरातनता की पहचान थे, आज डाकघर आयोजनों के लिए खास स्कीम लेकर आया है.
300 रुपये में घर पहुंचेगा आयोजन का खास कार्ड
वाराणसी डाकघर की माई स्टैम्प स्कीम. इस स्कीम के तहत मात्र 300 रुपये में आप अपने घर की बर्थडे पार्टी, शादी और इंगेजमेंट पार्टी को खास बना सकते हैं. इतना ही नहीं शादी और ब्याह के कार्ड डाक द्वारा भेजने वाले कार्ड पर दूल्हा दुल्हन की फोटो चस्पा करा सकते हैं. इसमें डाकघर तक आने वालों को तीन 300 देने होंगे और आपके आयोजन की फोटो आपके कार्ड को खास बनाती आगे बढ़ जाएगी. मंगलवार को इस योजना के तहत छोटे बच्चों को कार्ड दिए गए, जिस पर बच्चों ने उत्साह प्रकट किया.
आधुनिकता के दौर में कदम से कदम मिलाकर चल रहा डाकघर
डाकघर को कभी पुरातन माना जाता था, लेकिन अब डाकघर आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में लगन मुहूर्त शुरू होने वाले हैं, लिहाजा वाराणसी में इस स्कीम की शुरुआत डाकघर का कोष बढ़ाएगी. माई स्टैम्प के तहत 12 डाक टिकटों की शीट को एक साथ लगाकर अपने आयोजन को खास बनाकर लोगों को आकर्षित कर देंगे. चाहे जन्मदिन हो, शादी का आयोजन हो या रिटायरमेंट हर किसी के लिए यहां सुविधा उपलब्ध है.
डाक विभाग के बदले अंदाज के युवा हुए कायल
डाक विभाग की इस मुहिम की आज खासी चर्चा है, जो युवा अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए कार्ड भेजते थे और फिजूल खर्ची करते थे, उनके लिए डाक विभाग अब उत्साह का कारण बन रहा है.