Varanasi News: काशी में डाक विभाग पर बरसी बाबा विश्वनाथ की कृपा, स्पीड पोस्ट से प्रसाद की डिमांड बढ़ी, मिला इतना रेवेन्यू
Kashi Vishwanath News: डाक विभाग द्वारा तैयार प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ की फोटो, रुद्राक्ष माला, धातु का बेलपत्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, भभूति, रक्षा सूत्र, समेत कई चीजे़ शामिल हैं.
Baba Vishwanath Prasad By Speed Post: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (Kashi) में डाक विभाग (Postal Department) पर बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) की कृपा बरस रही है. 2020 में काशी विश्वनाथ धाम ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच प्रसाद वितरण को लेकर करार हुआ था. जिसमें बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की व्यवस्था बनाई गई थी. जिसने अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. साल 2020 से 2023 तक प्रसाद की डाक व्यवस्था से डाक विभाग को 18 लाख का रेवेन्यू हुआ है. प्रसाद की सबसे ज्यादा मांग दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, तेलांगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड से आ रही है.
इस साल के आंकड़े को देखें तो इस साल फरवरी में अभी तक 2053 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजे गए हैं, जबकि पिछले पूरे साल में 3313 पैकेट, 2021 में 1709 पैकेट और 2020 में 1501 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजे गए. डाक विभाग के द्वारा 5 दिन के भीतर बाबा विश्वनाथ धाम के प्रसाद की डिलीवरी श्रद्धालुओं तक हो जाती है. डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से 251 रुपये खर्च करने पर प्रसाद घर तक पहुंच जाता है.
डाक विभाग द्वारा तैयार प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, धातु का बेलपत्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते बाबा की तस्वीर अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट शामिल हैं.
ऑनलाइन प्रसाद की मांग बढ़ी
कृष्ण कुमार यादव पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग और श्री विश्व काशीनाथ ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेंट के तहत पूरे देश में डाक विभाग के माध्यम से विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पूरे देश में भेजा जा रहा है. सेवा शुरु होने के बाद से अब तक कुल 8853 पैकेट भेजे जा चुके हैं. देश भर में जिससे डाक विभाग को 18 लाख से अधिक की रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. इसकी मांग देश के अलग- अलग हिस्सों से लगातार बढ़ रही है.
काशी विश्वनाथ धाम मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि प्रसाद की डाक विभाग के माध्यम से बढ़ती मांग को देखते हुए, डाक विभाग से बेहतरी के लिए लगातार बात की जा रही है, जबकि प्रसाद को भी बेहतर से और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात