वाराणसी में लगा बांग्लादेश के खिलाफ पोस्टर, दिलाई गई 1971 की याद, लिखा- 'नशे से मिटा...
वाराणसी के कचहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीपति मिश्र की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें इस्कॉन प्रमुख कृष्णदास की तस्वीर के साथ बांग्लादेश पर निशाना साधा गया है.
Bangladesh Crisis: देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. पहले धार्मिक स्थलों पर हमले की सूचना आई उसके बाद इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी ने लोगों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है. इसी बीच वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ शहर में पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में अनेक विषयों का जिक्र किया गया है.
बीते दिनों वाराणसी में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं के समूह ने मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था. वाराणसी के कचहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीपति मिश्र की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें इस्कॉन प्रमुख कृष्णदास की तस्वीर के साथ बांग्लादेश पर निशाना साधा गया है.
अत्याचार बंद करने की अपील
इस पोस्टर में लिखा है कि जिसने विश्व मानचित्र में बांग्लादेश के नक्शे को स्थापित किया वह विश्व मानचित्र से नक्शा मिटा भी सकता है. बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की अपील की गई है. इसके अलावा धर्मचार्य कृष्ण दास को रिहा करने की भी मांग की गई है. निश्चित ही बांग्लादेश के खिलाफ अब आम जनमानस में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वाराणसी में लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग शेयर कर रहे हैं.
यूपी में 27 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, हाई कोर्ट का आदेश बरकरार
बांग्लादेश से आ रही हिंदू धार्मिक स्थलों और धर्माचार्यों से जुड़ी सूचनाओं को लेकर वाराणसी में भी एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. बीते दिनों सनातन संस्कृति से जुड़े हुए विभिन्न संगठन, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं की तरफ से एक बड़ा मार्च निकाला गया जो सीधा वाराणसी के मुख्यालय परिसर पहुंचा. इसमें बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को तत्काल रोकने की मांग की गई. इसी बीच अब वाराणसी में लगा यह पोस्टर भी चर्चा के केंद्र में है.