UP Flood News: इस बार मानसून में हुई जबरदस्त बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. भारी बारिश के चलते प्रदेश की ज्यादातर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना खतरे के निशान को पास बह रही है. जिसकी वजह से शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. आलम ये है गलियों में नावें चलानी पड़ रही हैं. लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. 


वाराणसी में बीते 4 घंटे से तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश हो रही है. जिसकी वजह से वाराणसी में गंगा के साथ साथ वरुणा का जलस्तर भी उफान पर पहुँच गया है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए  70.82  (खतरे के निशान 71.26 के करीब ) के पार पहुंच गया है. वाराणसी में वरुणा तटवर्ती क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त हो गया है. 


गंगा-यमुना ने दिखाई रौद्र रूप
सोमवार को गंगा और यमुना दोनों नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला, आसपास के सारे घाट पानी में डूब गए. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 84.73 के करीब 84.07 तक पहुँच गया. वहीं यमुना के जलस्तर 83.91 तक पहुंच गया जो खतरे के निशान 84.73 थोड़ा ही नीचे थे. हालांकि शाम होते-होते जलस्तर में मामूली सी कमी जरूर आ लेकिन लोगों को इससे राहत नहीं मिली है. 


प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित 150 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि 20 मोहल्ले भी इसे प्रभावित हुए हैं. दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रही है. हालात इतने ख़राब है कि 20 हजार लोग बेघर हो गए हैं और डेढ़ हजार लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. हज़ारों घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह हजारों परिवारों ने अपने रिश्तेदारों के घर में शरण ली है. 


नावों पर भी रोक
वाराणसी में नमो घाट से लेकर आसपास के सभी घाट पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से नदी में नावों के संचालन को भी रोक दिया गया है. जो नावों नदी में चलती थी वो अब गलियों में चल रही है. बाढ़ की वजह से वाराणसी में भी गंगा के आसपास के तमाम इलाकों में बाढ़ का पानी में डूब गए हैं. हजारों एकड़ जमीन फसल डूब गई है. पशुओं के लिए चारे तक की कमी हो गई है. 


वाराणसी समेत फर्रूखाबाद, अयोध्या, मऊ, आजमगढ़ और बलिया में भी सरयू नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई है. 


ओम प्रकाश राजभर ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को बताया 'ड्रामा', कहा- अब ये चिल्लाएंगे कि..