वाराणसी: काशी में नौका विहार करने वालों को जल्द ही नई तस्वीर देखने को मिलने वाली है. गंगा की धारा में ट्रैफिक प्लान लागू होने वाला है. इस प्लान के तहत घाट किनारे विशेष जगह बनेगी और एक ओर जाने और आने की यानी इन और आउट की व्यवस्था होगी.


लगाई जाएगी फ्लोटिंग जेट्टी
सुबह-ए-बनारस का नजारा हो या फिर शाम की गंगा आरती का मनोरम दृश्य. गंगा के मनोरम नजारों को देखने के लिए पर्यटक काशी की तरफ खिंचे चले आते हैं. अब काशी आने वाले पर्यटक नौका विहार का और भी सुरक्षित आंनद ले सकेंगे. गंगा की धारा में अब नौका को मार्ग दिए जाने की तैयारी है. इतना ही नहीं घाट किनारे कट देने की भी तैयारी है. फ्लोटिंग जेट्टी भी लगाई जाएगी ताकि काशी के पर्यटन को नई धार मिल सके.


रहता था दुर्घटना का खतरा
बता दें कि, गंगा में सुरक्षित नौका विहार को लेकर तमाम कवायद की जा रही है. पहले नौका में लाइफ जैकेट और सुरक्षा यंत्र अनिवार्य किए गए लेकिन शाम ढलते ही नौका की दिशा के कारण दुर्घटना का खतरा रहता था. लिहाजा अब नौका को विशेष मार्ग देकर व्यवस्था और भी सुचारू करने की तैयारी है.


पर्यटन को मिलेगी नई धार
एक तरफ सीएनजी नौका गंगा में चहलकदमी करेगी तो दूसरी ओर गंगा में यातायात प्लान का नियम फॉलो होगा. ये पहल नाविकों को भी पसंद आ रही है. नए प्लान को जल्द ही लागू किया जाना है जिससे आने वाले दिनों में सुरक्षित नौका विहार हो, इसके साथ पर्यटन को नई धार मिल सके.

ये भी पढ़ें:



Haridwar Kumbh 2021: भगवा और पीले रंग में नजर आएगी कुंभ नगरी, पुरोहितों और पंडितों को भी दिया जाएगा ड्रेस कोड


चमोली आपदा में लापता लोगों के अब जारी हो सकेंगे मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश