PM Modi Prabudh Sammelan: वाराणसी (Varanasi) के महमूरगंज स्थित रमना निवास में आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कला और संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों से संवाद किया. इस दौरान हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर और पद्म विभूषण स्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आशीर्वाद देता हूं कि आप सदैव स्वस्थ रहें और हमारे समक्ष बने रहकर देश को आगे बढ़ाते रहें. वहीं गाने के माध्यम से उन्होंने पीएम को आशीर्वाद दिया.


काशी विश्वनाथ धाम के बारे में की चर्चा


कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी ने भी विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई. इस बैठक में मौजूद लोगों से मेगा परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. काशी विश्वनाथ धाम के बार में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसे पहले ही बना जाना जाहिए था. वहीं गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को बनवाने और इससे लोगों के जुड़ाव और देश के बारे में संस्कृति सभ्यता और संघर्ष से युवा पीढ़ी को अवगत कराने की मंशा भी स्पष्ट की. यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का फायदों पर बात की. इशारों-इशारों में पूर्व की सरकारों पर सवाल भी उठाए. 



लीजिए! यहां हो गया सोशल मीडिया वॉर, इंस्टाग्राम कमेंट से खफा सहेली ने छात्रा को पिटवाया, चार गिरफ्तार


पीएम ने बताये डबल इंजन की सरकार के फायदे


प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद एक रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है. दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां, अभूतपूर्व संकट लेकर आया है, लेकिन भारत ने तय किया है कि इस अभूतपूर्व संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे, ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं है, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है, आप सभी का है. वहीं परिवार के मुद्दे पर पीएम ने विपक्ष को निशाने पर लिया.


Watch: इंजन में सवार थे रेल मंत्री, 160 की स्पीड से सामने से आ रही ट्रेन को ‘कवच’ ने 380 मीटर दूर रोका