वाराणसी, एबीपी गंगा। वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पेशी के दौरान कोर्ट से फरार हो गया। आरोपी चोरी के मामले में पुलिस अभिरक्षा में अदालत में पेश होने के लिए आया था। आरोपी पिछले काफी समय से जिला कारागार में बंद था। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में किसी तरह उसने एक पुलिस कर्मी की आंख में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा
मामले की जानकारी होने के बाद आरोपी रामचंद्र मौर्य को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बंदी के फरार होने की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। मगर पब्लिक की सजगता से आरोपी के फरार होने के मंसूबे पर पानी फिर गया। पुलिस बंदी के खिलाफ अब अन्य मामले में भी अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।