Varanasi News: वाराणसी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 140, लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
Varanasi Dengue Case: वाराणसी में प्रशासन डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लोगों को हिदायत देने के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है.
UP Dengue News: वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों ने डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा जारी नहीं करने का आरोप लगाया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 140 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. लोगों का कहना है कि रिपोर्ट में डेंगू मरीजों की संख्या को कम दर्शाया गया है. एक महीने से डेंगू और मलेरिया का प्रकोप जारी है. मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जनपद में 70 डेंगू के हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.
सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट
DMO की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 140 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चिह्नित किए गए 70 हॉटस्पॉट में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी जा रही है. मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा, जिला अस्पताल दीनदयाल और BHU में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. हालांकि मरीजों में वायरल फीवर के लक्षण भी देखे जा रहे हैं.
बुखार में डेंगू, मलेरिया का सता रहा डर
ऐसे में बुखार आने पर मरीजों को डेंगू और मलेरिया का डर सता रहा है. स्थानीय निवासी अमन सिंह के परिवार में तीन सदस्य बुखार से पीड़ित हैं. डेंगू की जांच के लिए सैंपल दिया गया था. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में तकरीबन 2 से 3 दिन लग गए. रोग का पता नहीं चलने पर मरीज को इलाज कराने में परेशानी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू मलेरिया से बचने के लिए हर आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दे रहा है. आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, बुखार आने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लेने का सुझाव दिया गया है.