Varanasi News: काशी फिल्म फिस्टवल में हुआ ऐलान, कानपुर छापे पर बनेगी फिल्म 'रेड-2'
Raid 2: बॉलीवुड के फेमस निर्माता कुमार मंगत पाठक ने काशी फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये घोषणा की है कि वो बहुत जल्द 'रेड 2' बनाएंगे जो इत्र व्यापारी पीयूष जैन की लाइफ पर आधारित होगी.
Raid 2: बॉलीवुड के फेमस निर्माता कुमार मंगत पाठक ने मंगलवार को अपनी 2018 की फिल्म "रेड" की अगला पार्ट ‘रेड 2’ बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कि उनकी ये फिल्म कानपुर और कन्नौज में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घरों और कारखाने में कई छापों की रियल स्टोरी पर आधारित होगी.
कुमार मुंगत पाठक बनाएंगे ‘रेड 2’
दरअसल कुमार मंगत पाठक हाल ही में काशी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वारणसी पहुंचे थे. जहां 'दृश्यम' और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले पाठक ने कहा कि उन्होंने 'रेड-2' बनाने का मन बना लिया है, जिसमें दर्शकों को जैन के घर की तरह दीवारों से पैसे निकलते हुए भी दिखाई देंगे.
पीयूष जैन के घर से बरामद हुए 257 करोड़ कैश
बता दें कि पीयूष जैन को रविवार को कानपुर में उनके घर और कन्नौज के घर और कारखाने पर जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था. जिसमें लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई थी. वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा था कि ये किसी प्रवर्तन एजेंसी द्वारा "नकदी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती" है. पीयूष जैन को कड़ी सुरक्षा के बीच मेट्रोपोलिटन कोर्ट नंबर 10 में पेश किया गया और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस नेता पर आधारित थी ‘रेड’
बताते चले कि अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज अभिनीत, "रेड" 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी पर आधारित थी. ये छापेमारी भारतीय इतिहास में तीन दिन और दो रात तक चलने वाली सबसे लंबी छापेमारी थी.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand के गोड्डा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नए साल पहले भारी मात्रा में जब्त की अवैध शराब