(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाराणसी: बाथरूम में मिला महिला रेलवे कर्मी का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
धनबाद की रहने वाली एक महिला का शव बाथरूम में मिला. मृतक महिला वाराणसी में रेलवे विभाग में काम करती थीं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेलवे विभाग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव बाथरूम में मिला. मृतक महिला धनबाद की रहने वाली थीं उनकी पहचान रोमा कुमारी (35) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला की तबीयत खराब चल रही थी और उन्हें अस्थमा की बीमारी थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाथरूम में पड़ा मिला शव महिला वाराणसी में सिंह मेडिकल के पीछे चर्च कंपाउंड में किराए पर रहती थीं और लगभग डेढ़ माहीने से नौकरी कर रही थीं. सोमवार को दोपहर 12 बजे तक जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक को संदेह हुआ. मकान मालिक कमरे में पहुंचे तो बाथरूम में उनका शव पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्थमा के अटैक से मौत होने की आशंका जताई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उनके पति और परिजनों को सूचना दे दी है. महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. महिला के पति भी रेलवे कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो सोनपुर में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: