Varanasi News: राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात और अन्य बड़े शहरों से उत्तर प्रदेश बिहार के लिए आवागमन करने वाली बड़ी संख्या में ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं. ऐसे में इस स्टेशन पर सामान्य दिनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के साथ यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. इन बातों का ख्याल रखते हुए अब रेलवे विभाग की तरफ से वाराणसी रेलवे स्टेशन को किसी भी अनहोनी से बचाने  और यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड पर रखा गया है. छठ पर्व और दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री महानगरों से उत्तर प्रदेश बिहार के लिए आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में वाराणसी रेलवे स्टेशन के सभी 11 प्लेटफार्म पर यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है.


एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है. जिसमें हर एक प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखने के लिए अधिकारियों की तरफ से दिशा निर्देश दिया गया है. सामान्य दिनों की तुलना में वर्तमान में स्पेशल ट्रेन के तौर पर 12 से 15 अतिरिक्त गाड़ियों का आवागमन वाराणसी रेलवे स्टेशन पर हो रहा है. मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइजर, रेलवे विभाग के कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है.


मंडल नियंत्रण कक्ष से रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही है. महाराष्ट्र के बांद्रा की घटना से सबक लेते हुए वाराणसी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से जुड़ी हर 2 घंटे की तस्वीर लखनऊ मंडल के ग्रुप में भेजा जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल सके कि  प्लेटफार्म पर कितनी भीड़ है. रेलवे प्लेटफार्म के ठीक बगल में एक एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. 


सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही मिलेगी छुट्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे विभाग के कर्मचारियों को दीपावली और छठ पर्व के दौरान सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही छुट्टियां प्रदान की जाएगी. ऐसे में विभाग में कार्यरत  कर्मचारियों को त्योहार के दौरान छुट्टी नहीं प्रदान की गई है. निश्चित ही रेलवे विभाग के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है कि विशेष तौर पर त्योहारों के दौरान सबसे प्रमुख वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाया जाए.


ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने मनाया दीपोत्सव, अब पोस्टर की हो रही है चर्चा