Maha Kumbh 2025: महाकुंभ आयोजन को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में प्रयागराज के बाद वाराणसी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. सबसे अधिक जिम्मेदारी वाराणसी के रेलवे और पुलिस प्रशासन पर होगी. इसी क्रम में वाराणसी के रेलवे स्टेशन सहित स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में नॉनवेज खाने की बिक्री और बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है.


स्टेशन डायरेक्टर से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के लिए आवागमन करने वाले भारी संख्या में श्रद्धालु काशी भी पहुंचेंगे. इस दौरान रेलवे विभाग की तरफ से उनके इस धार्मिक यात्रा और आयोजन में सहयोग करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. आयोजन की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के सभी रेलवे स्टेशन स्थित कैंटीन, दुकान, खाने पीने की जगह पर नॉनवेज पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. 


इसके अलावा प्रयागराज कुंभ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से जाने वाली किसी भी ट्रेन में नॉनवेज खाना नहीं बनेगा. वाराणसी रेलवे विभाग की तरफ से स्टेशन व गाड़ियों में बनने वाली गाड़ी के सैंपल भी लिए जा रहें हैं. वाराणसी के रेलवे विभाग का साफ कहना है कि पहले भी नॉनवेज खाना नहीं बनता था. लेकिन महाकुंभ के दौरान खासतौर पर इन क्षेत्रों में नॉन वेज फूड कों  बनाने व बेचने पर रोक रहेगी.


महाकुम्भ आयोजन को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग ने अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक पास में एक वेटिंग एरिया बनाया गया है, जहां पर प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी जिसमें चार्जिंग, प्राथमिक उपचार, टिकट से संबंधित जानकारी - बुकिंग की व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी. वाराणसी जिला प्रशासन ने महाकुंभ आयोजन के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के हर सुविधा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थल का निरीक्षण भी किया है.


'गालों की तरह सड़क बनेगी तो...', BJP नेता के विवादित बयान पर क्या बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य?