Ghazipur News: देश में 1 जुलाई से नये कानून लागू होने हैं. नए कानून को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं और संविधान को लेकर तरह-तरह की बातें चुनावों के दौरान की गयीं. लोगों के मन में नये कानूनों को लेकर किसी तरह की गलतकहमी न हो इसके लिये सरकार और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं.
पुलिस को लागू होने वाले नये कानूनों का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है. साथ ही जनता से समन्वय बनाकर इन कानूनों की जानकारी देने का भी प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा है. शनिवार (15 जून 2024) डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह ने इसी क्रम में गाजीपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उनको आवश्यक निर्देश दिये.
पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डीआईजी ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात की और बताया कि पुलिस लंबे समय से चुनावों में व्यस्त थी और पुलिस को फिर से गियरअप करने के लिये और पुलिसिंग और बेहतर बनाने के लिये समीक्षा बैठक की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिये सबसे आवश्यक है कि आम लोगों को थाना स्तर से न्याय मिले और उनको अधिकारियों का चक्कर न लगाना पड़े. थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों के शत-प्रतिशत निपटारे के निर्देश दिये गये.
उन्होंने आगे कहा कि 1 जुलाई से देश में नये कानून लागू होने हैं. इन कानूनों को लेकर पुलिसकर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज भी उनको इस बात के निर्देश दिये गये हैं कि इन कानूनों के प्रति आम लोगों के साथ समन्वय बनाकर उनको इसकी सही जानकारी दें. इन कानूनों का उद्देश्य है कि मुकदमों में अधिक से अधिक कन्विक्शन हों और आरोपियों को सजा दिलायी जा सके. डीआईजी ने डायल 112 की ऊपर के स्तर से समीक्षा की बात की और बताया कि पुलिस अधिकारी हर शिकायत की समीक्षा करें, हर शिकायत के समुचित निवारण को सुनिश्चित करें.
(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Azamgarh News: पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महिला ने खाया जहर, बंटवारे को लेकर दो भाइयों में हुआ था विवाद