Varanasi News: पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है जी हां ऐसे पंक्तियों को कुछ लोग अपनी कामयाबी से प्रमाणित कर देते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है वाराणसी में जन्मी मीनू की जिन्होंने काशी से लेकर अमेरिका तक का सफर तय करते हुए Mrs.USA यूनिवर्स के ख़िताब के अपने नाम कर लिया है. मीनू ने बताया कि मेरे जीवन के सफर में अनेक चुनौतियां आई लेकिन हर परिस्थितियों में उन्हें भगवान का साथ मिला. कभी सोचा नहीं था कि अमेरिका पहुंच कर  ऐसे मुकाम हासिल होंगे.


2023 में दुनिया का प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाने वाले Mrs. USA यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली मीनू बरेली की रहने वाली है. वाराणसी में उनका ननिहाल है और वाराणसी के ही अस्पताल में उनका जन्म भी हुआ था. बीते कुछ घंटे पहले मीनू वाराणसी में थी जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने काशी से जुड़े कुछ अनुभव को साझा किया. भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर सनातन संस्कृति और काशी के खान पान पहनावे को पसंद करने वाली मीनू का कहना है कि उनकी उपलब्धियां में भगवान शंकर के आशीर्वाद का ही योगदान है. 


साल 2007 में शादी कर अमेरिका चली गई 
मीनू बरेली की रहने वाली है और एक सामान्य परिवार से आती हैं. उनका ननिहाल वाराणसी में है. साल 2007 में मीनू ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की. इसके कुछ ही दिनों बाद वह अमेरिका चली गई.अमेरिका में उन्हें लैंग्वेज की काफी दिक्कत हुई. जिसके बाद उन्होंने वहां पर लैंग्वेज की पढ़ाई की. साथ के रहने वालों के मिले सहयोग से उन्होंने सौंदर्य से जुड़े प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया हालांकि उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में उन्हें नहीं लगता था कि अमेरिका जैसे देश में ऐसी प्रतियोगिता में वह आगे बढ़ सकती है. 


'आत्मविश्वास और मेहनत से बनी  Mrs.USA यूनिवर्स'
मीनू को रंग सांवला होने की वजह से यह सफर ज्यादा मुश्किल लगता था. लेकिन मीनू का कहना है कि अपने आत्मविश्वास और ईश्वर पर भरोसे के बल पर उन्होंने इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल की. MRS एशिया अमेरिका के साथ-साथ उन्होंने Mrs. USA यूनिवर्स में सफलता प्राप्त कर एक मिसाल पेश कर दिया. आज अपने परिवार के साथ वह वाशिंगटन - USA में खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं .


 काशी विश्वनाथ को हर दिन करती है याद 
 मीनू का कहना है कि काशी से जुड़े होने के नाते भगवान शंकर के प्रति शुरू से ही एक गहरी आस्था रही है, यहां का खानपान भी काफी प्रभावित करता है. परिवार सदस्यों के प्रमुख आयोजन में वह काशी से जुड़े हुए भोजन और उत्सव को मनाना नहीं भूलती. उनका कहना है कि उन्होंने अपने घर में मंदिर भी बनाया है जहां वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ नियमित भगवान शंकर की पूजा करती है.


ये भी पढ़ें: यूपी के चर्चित स्कॉलरशिप घोटाले का आरोपी शिवम गुप्ता गिरफ्तार, दुबई भागने की थी तैयारी