Road Accident: सारनाथ से लौटते समय अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल
Varanasi School Bus Accident: वाराणसी में आज एक स्कूल बस के पलटने से अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.
Varanasi Accident: वाराणसी में आज बुधवार (20 नवंबर) बड़ागांव थाना अंतर्गत रिंग रोड के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई. संतुलन बिगड़ने की वजह से यह स्कूल बस पलट गई, इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. स्कूल बस में सवार अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है.
इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों और निकटतम थाने की पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही स्कूल के कर्मचारी और बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
संतुलन बिगड़ने से पलटी बस
बड़ागांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम के समय सारनाथ से आ रही एक निजी स्कूल बस जिसमें बच्चे बैठे थे, वह अनियंत्रित होकर पलट गए. प्रथम दृष्टया प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकरीबन 6 बच्चों को चोट आई, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से निकटतम अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए. इसके अलावा निकटतम थाने की फोर्स ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
परिजनों में मची अफरा तफरी
स्कूल बस पलटने की जानकारी मिलती ही बच्चों के परिजनों में अफरा तफरी मच गई और वे आनन- फानन में अस्पताल पहुंचे. अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य स्थिति और मामूली चोट को देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली.
इस मौके पर स्कूल के कर्मचारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल जाना. मिली जानकारी के मुताबिक, दो दर्जन से अधिक बच्चों को लेकर यह बस सारनाथ से हरहुआ रिंग रोड की तरफ आ रही थी, संतुलन बिगड़ने की वजह से यह बस पलट गई.
ये भी पढ़ें: JPC कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का बड़ा बयान, कहा- 'सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनें नहीं करेगी कब्जा'