Varanasi News: वाराणसी के चर्चित रोपवे प्रोजेक्ट के लिए न सिर्फ शहर वालों को बल्कि देश और विदेश से जनपद पहुंचने वाले पर्यटक को भी इंतजार है.अब इस प्रोजेक्ट को आने वाले वर्ष में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है और काफी तेजी से इस प्रोजेक्ट से जुड़े निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है. 1 महीने के अंदर रोप वे प्रोजेक्ट का ट्रायल कार्य शुरू हो जाएगा. अब तक वाराणसी रोप वे प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक तीन स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है .
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार स्विट्जरलैंड की कंपनी के देखरेख में रोप वे प्रोजेक्ट कार्य को पूरा कराया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को जाम मुक्त माहौल के साथ हवा में सफर करने का सुविधाजनक अवसर मिलेगा . तेजी से चल रहे निर्माण कार्य के बीच इसे अप्रैल मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अगले महीने से इसका ट्रायल कराया जाएगा. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन, भारत माता मंदिर, रथयात्रा, गोदौलिया पर इसके स्टेशन होंगे. इस रोप वे प्रोजेक्ट के माध्यम से लोग 16 मिनट के अंतराल में 4 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेंगे. सबसे प्रमुख बात की यह वाराणसी के उस क्षेत्र गंगा आरती स्थल, वाराणसी घाट, काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर यात्रियों को पहुंचाएगा. जहां जनपद के पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र है. फिलहाल तेजी से इसके निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है.
वाराणसी में पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई
बीते 5 सालों में विशेष तौर पर वाराणसी जनपद में पर्यटन को एक नई ऊंचाई मिली है. वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटक बेहतर सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग की मदद से आसानी से जनपद तक पहुंचे हैं. लेकिन वाराणसी के शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों को अक्सर परेशानी होती है. अब इस रोपवे प्रोजेक्ट कार्य के पूरा होने से उन्हें न सिर्फ एक सुविधाजनक सफर करने का अवसर मिलेगा बल्कि वो आकाश से धर्म नगरी काशी को इस रोमांचित सफर के माध्यम से भी देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी के मदरसों में अब मिलेगी कामिल और फाजिल की डिग्री? योगी सरकार कर रही बड़ी तैयारी