Varanasi News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 जून को आएंगे काशी, संघ के पदाधिकारियों-प्रचारकों से मिलेंगे
UP News: घाटों की नगरी काशी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 जनवरी को वाराणसी पहुंच रहे है. काशी के बाद उनका गाजीपुर में भी उनका प्रस्तावित दौरा है. वहां धार्मिक स्थलों पर पूजन के लिए भी पहुंचेंगे.
![Varanasi News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 जून को आएंगे काशी, संघ के पदाधिकारियों-प्रचारकों से मिलेंगे Varanasi RSS chief Mohan Bhagwat 30 June come Kashi doing darshan puja go Ghazipur ann Varanasi News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 जून को आएंगे काशी, संघ के पदाधिकारियों-प्रचारकों से मिलेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/e8b5dda1e2192c9d13420558d18cce1a1719479808081856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जून के अंतिम सप्ताह में काशी दौरे पर होंगे. रात्रि प्रवास के साथ-साथ वह संघ के पदाधिकारियों, प्रांत प्रचारकों के साथ बैठक भी करेंगे. इससे पहले भी वह बीते वर्ष काशी दौरे पर आ चुके हैं. वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के अलावा वह गाजीपुर भी जाएंगे. आरएसएस प्रमुख के काशी दौरे को लेकर काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वह वाराणसी के सिगरा महमूरगंज स्थित कार्यालय पर रात्रि प्रवास करेंगे.
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 30 जून को वाराणसी पहुंच रहे हैं. वाराणसी पहुंचने के बाद वह संघ के पदाधिकारियों प्रांत, प्रचारकों और काशी के गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी पहुंचेंगे. इससे पहले मोहन भागवत बीते वर्ष वाराणसी आ चुके हैं. काशी के बाद उनका गाज़ीपुर में भी दौरा प्रस्तावित है. गाजीपुर में भी पदाधिकारियों संग बैठक के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे.
शुरू से ही संघ के केंद्र में रहा है काशी
धर्मनगरी काशी शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्र बिंदु में रहा है. सर संचालक मोहन भागवत के साथ-साथ वरिष्ठ प्रचारकों का काशी आगमन होता रहा है. खासतौर पर बीते 10 वर्षों में शिवपुर स्थित एक निजी विद्यालय सहित अन्य जगहों पर संघ के अलग-अलग इकाइयों की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जा चुकी है. ऐसे में इस बार मोहन भागवत संघ के प्रचारकों, पदाधिकारियों को क्या कुछ संदेश देते हैं, इस पर हलचल तेज है और यह बेहद अहम भी माना जा रहा है. वाराणसी और गाजीपुर के संघ पदाधिकारियों ने आरएसएस प्रमुख के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: संसद में अमित शाह से मिले अखिलेश यादव, नमस्ते कर मिलाया हाथ, सामने आई ये दिलचस्प तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)