Varanasi News: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना (Transport City) को लेकर पुलिस (Police) और किसानों (Farmers) के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस प्रशासन यहां पर योजना के लिए किसानों की जमीन खाली कराने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) लेकर गया था, जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी किसानों को खदेड़ने के लिए कई और थानों की पुलिस को बुला लिया और किसानों पर जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई किसानों और पुलिस कर्मियों को चोटे आईं हैं.
दरअसल, मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर किसान आंदोलित हैं. 20 साल पहले प्रशासन की ओर से मोहनसराय के आसपास चार गांवों में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए 89 हेक्टेयर जमीन का आधिग्रहण किया गया था, इसमें 1194 किसानों को 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा भी दिया जा चुका है. लेकिन फिर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया. जिसके बाद ये योजना अधर में लटक गई. मुआवजा दिया जा चुका है बावजूद इसके प्रशासन जमीन खाली नहीं करा पाया है. किसान अब आज के रेट पर मुआवजा मांग रहे हैं.
किसानों ने लगाया कम रेट देने का आरोप
किसानों का आरोप है कि सरकार उन्हें जमीन के कम रेट दे रही है. इसलिए वो हाईकोर्ट में गए हैं, लेकिन प्रशासन उनसे जबरदस्ती जमीन ले रहा है. जिसका विरोध किसान पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं. आज जब पुलिस प्रशासन किसानों की जमीन पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया तो किसान भड़क उठे और उन्होंने पथराव कर दिया.
इस पूरे मामले पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने कहा कि किसानों काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माने, जिसके बाद कुछ उपद्रवी बच्चों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके विरोध कर रहे लोगों को हटाने का काम किया है. इस पूरे मामले में 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को बढ़ता देश इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता किसानों ने राजातालाब तहसील पर इसके विरोधमें धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान और प्रशासन अब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट नगर योजना खटाई में पड़ते दिख रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: साध्वी प्राची ने कहा- 'सोनिया गांधी, ममता बनर्जी भी देखें फिल्म 'द केरला स्टोरी', मैं बुक करा दूंगी टिकट'