Rahul Gandhi Statment: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर काशी के संत समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है. इतना ही नहीं उनके इस बयान की निंदा करते हुए बड़ी आपत्ति जताई है. संत समिति की तरफ से कहा गया कि विदेश की धरती पर जाकर राहुल गांधी सनातन संस्कृति और देश को अपमानित करने का काम करते हैं. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस समर्थित पार्टियों द्वारा लगातार सनातन धर्म को अपमानित किया जा रहा है जो इन लोगों के हिंदू विरोधी व सनातन विरोधी चरित्र को दर्शाता है.
राहुल गांधी इस समय यूरोप दौरे पर हैं और पेरिस के एक शिक्षण संस्थान में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं, उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह विचार- यह शब्द हिंदू राष्ट्रवादी एक गलत शब्द है. वें हिंदू राष्ट्रवादी नहीं है, उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा उन्होंने देश में अल्पसंख्यक को प्रताड़ित होने की भी बात कही.
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती नें राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि- इनके द्वारा लगातार सनातन धर्म को अपमानित किया जा रहा है. जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता और कड़ी शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. इसके अलावा उन्होंने बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा कि - चाणक्य नीति के अनुसार विदेशी मां की कोख से पैदा हुआ पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता, यह बात अब चरितार्थ हो रही है. इनके द्वारा लगातार विदेश में भारतीय सनातन संस्कृति को अपमानित किया जा रहा है, जो इनके हिंदू विरोधी चरित्र को दर्शाता है.