Varanasi News: सावन के महीने में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सप्ताह में इस दिन मिलेगी छुट्टी, जानें पूरी डिटेल
UP News: काशी में सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत होती है. वहीं इस बार सावन की अवधि 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहेगी. वहीं इस माह सोमवार की जगह रविवार को स्कूल खुलेंगे.
Varanasi News: भगवान शंकर का सबसे बड़ा धाम काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में स्थित है. साल भर यहां पर शिव भक्तों का ताँता लगा रहता है. विशेष तौर पर सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिव की नगरी में देखी जाती है. इस बार सावन की अवधि 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहेगी. इस दौरान स्कूल एसोसिएशन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि सावन माह के दौरान सोमवार के दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे जबकि इस माह में रविवार के दिन सभी स्कूल अपने निर्धारित समय से खुले रहेंगे.
पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काशी में भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ अलग-अलग शिवलिंग है, जिनकी प्राचीन परंपराएं और मान्यताएं हैं. सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धालु शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं. खासतौर पर सोमवार के दिन भारी भीड़ देखी जाती है. इस दौरान हमने स्कूली बच्चों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि सावन माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन रविवार के दिन स्कूल अपने निर्धारित समय से खुले रहेंगे.
बड़ी गाड़ियों की वजह से लगता है ट्रैफिक जाम
वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर मुख्य शहर में स्थित है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावन माह में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. अलग-अलग स्कूलों के भी बड़ी संख्या में वाहन शहर और ग्रामीण क्षेत्र से गुजरते हैं. इस दौरान सोमवार के दिन भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति हो सकती है. इसलिए अगर स्कूल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है तो निश्चित ही जनपद के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. साथ ही बच्चों और श्रद्धालुओं को भी आने जाने में सहूलियत होगी. इस फैसले को बच्चों के अभिभावकों की तरफ से भी सराहा गया है.
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी के बयान पर किशोरी लाल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'कुछ लोग तो..'