UP News: वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल आज सुबह 8 साल की मासूम माहिरा की प्राथमिक विद्यालय से लाश बरामद हुई है. बोरे में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. प्रथम दृष्टिया जानकारी के अनुसार एक दिन पहले परिवार की तरफ से बच्ची के लापता होने की बात कही जा रही थी. इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.


घटनास्थल पर पहुंचें DCP गौरव बंसवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में 8 साल की बच्ची की लाश बरामद हुई है. जांच करने के लिए फिलहाल टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया गया है. DCP ने यह भी बताया है कि बच्ची घर से मॉर्टीन लेने को लेकर दुकान के लिए निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं पहुंची. पुलिस प्रशासन की तरफ से परिजनों को आश्वास्त किया गया है कि इस मामले की जांच करके जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाया जाएगा.


रो-रो कर परिजनों का हुआ बुरा हाल 


वहीं इस मामले पर परिजनों की तरफ से न्याय की अपील करते हुए कहा गया कि कल से ही निकली बच्ची का कुछ अता पता नहीं चल रहा था. हम सभी  देर रात तक अपनी बच्ची को ढूंढते रहे लेकिन आज सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास पतंग उड़ाने पहुंचे कुछ बच्चों ने इस घटना के बारे में हमें बताया. हम जब मौके पर पहुँचे तो बच्ची को इस हालत में देखकर यकीन नही हुआ .परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई हैं.


'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा', महाकुंभ को लेकर पन्नू की धमकी पर बोला आखाड़ा परिषद