Varanasi School: महाकुंभ के पलट प्रवाह का सिलसिला वाराणसी में जारी है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन कर लिया है. अभी भी लाखों की संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखी जा रही है. फिलहाल बढ़ते भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नगर के सभी बोर्ड के स्कूलों में क्लास 8 तक की कक्षाओं में 22 फरवरी तक ऑनलाइन ही पठन-पाठन जारी रखने का दिशा निर्देश दिया है.
माघ पूर्णिमा के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का वाराणसी पहुंचना जारी है. खासतौर पर प्रयागराज महाकुंभ से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आवागमन कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब 22 फरवरी तक क्लास 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान वाराणसी - BSA अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए वाराणसी नगर के सभी बोर्ड की स्कूलों में कक्षा आठ तक ऑनलाइन पठन-पाठन 22 फरवरी तक जारी रखने का जिला प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है.
ट्रैफिक जाम से बच्चों को मिले निजात!
वाराणसी में पलट प्रवाह के दौरान अभी भी 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के लिए ठहरे हैं. वहीं स्कूली बच्चे अगर शहरी क्षेत्र में वाहन से आवागमन करते हैं तो उन्हें ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ सकता है. इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब कक्षा 8 तक की पढ़ाई को 22 फरवरी तक ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है.
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास