Varanasi News: बनारस के सरकारी स्कूल के छात्र की प्रतिभा देख आप भी रह जाएंगे दंग, तैयार किया खास रोबोट
UP News: वाराणसी के क्वींस कॉलेज के में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र प्रीतम शर्मा ने कमाल करके दिखाया है. प्रीतम ने अस्पताल के लिए मेडिकल रोबोट तैयार किया है. जो अस्पतालों में कई तरह के काम करेगा.
Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) के क्वींस कॉलेज के छात्र प्रीतम शर्मा प्रतिभा देख आप भी दंग रह जाएंगे. प्रीतम 12वीं कक्षा के छात्र हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और क्षमता के आधार पर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है. जो अस्पतालों में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई के साथ-साथ मरीजों के परिजनों को महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएगा.
सरकारी स्कूल के बच्चे ने बनाया रोबोट
प्रीतम शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि विज्ञान और तकनीक में उनकी काफी रुचि है और इसीलिए वह लगभग एक साल से अधिक समय से मेडिकल रोबोट बनाने का काम कर रहे थे और अब यह रोबोट बनकर तैयार है. यह मेडिकल रोबोट अस्पतालों में सैनिटाइजेशन, डस्टबिन में कूड़ा इकट्ठा करना और डायरेक्शन से संबंधित जानकारी भी मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराएगा.
प्रीतम ने अपने रोबोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस रोबोट को तैयार करने में तकरीबन 30 से 32 हजार रुपये लगे हैं. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्हें बड़े पापा और मामी जी का सहयोग मिला है. इस खास प्रकार के रोबोट में कैमरा भी लगा है जो दिशा से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा.
ISRO में काम करना चाहते हैं प्रीतम
इसके अलावा वह आगे भी विज्ञान क्षेत्र और भारत के ISRO में जाकर काम करना चाहते हैं. छात्र द्वारा तैयार किए गए स्पेशल मेडिकल रोबोट के बाद शिक्षक भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने प्रीतम को शुभकामनाएं दी. विशेष तौर पर वाराणसी सहित आसपास के जनपद के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सीमित संसाधन में प्रीतम ने मेडिकल रोबोट तैयार किया है, इसलिए शहर में भी उनकी काफी सराहना की जा रही है.
शिक्षकों ने दी छात्र को शुभकामनाएं
क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभा के धनी प्रीतम को ढेरों शुभकामनाएं. हम सभी को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि प्रीतम ने अपनी मेहनत से यह मेडिकल रोबोट तैयार किया है और उनके इस प्रोजेक्ट में हम पूरी तरह मदद करने के लिए भी तत्पर है. इसके अलावा विद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि उन्हें इनाम के तौर पर 11,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज में बाहुबली विजय मिश्रा की 23 करोड़ की जमीन कुर्क, भदोही पुलिस की कार्रवाई