वाराणसी: स्कूटी सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, लूट लिए गहने, इलाके में दहशत, पूरे शहर में नाकाबंदी
वाराणसी में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की रविवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैसल गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मार दी गई. मुंबई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर आ रहा था. इसी दौरान कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनों को गोली मार दी. इस घटना के दौरान सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहत से इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मुंबई से गहने लेकर आये थे और बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए. इस घटना के बाद फिलहाल पिता पुत्र, दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है. इस घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. लेकिन कितने का माल लूटा गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
डीसीपी गौरव बंसवाल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मारी है. मुम्बई- ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर आ रहा था. तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनों को गोली मारी है.
UPPSC PCS की परीक्षा आज, निरीक्षकों के लिए भी बने ये कड़े नियम, अभ्यर्थियों रखें इन बातों का ध्यान
पूरे शहर में नाकाबंदी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मुम्बई से गहने सहित अन्य समान लेकर आये थे, इस घटना के बाद बदमाश लूट ले गए. अभी कितने का समान लूटा गया है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास की है. दोनों पिता और पुत्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटना की जांच जारी है. बदमाशों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.