UP News: वाराणसी के खोजवां नागरिकों का सीवर और गंदगी को लेकर गुस्सा फूट पड़ा और शिकायत को दूर करने के लिए मौके पर पहुंचे गंगा प्रदूषण के जेई और क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. इस दौरान रास्ते में कुछ देर के लिए लोगों के वाहनों का आवागमन भी प्रभावित रहा. वहीं सूचना मिलने तक लोगों के सीवर समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है. काफी दिनों से क्षेत्र में सीवर की समस्या थी और लोगों ने इससे पहले भी कई बार शिकायत की थी.


भेलूपुर थाने स्थित खोजवां क्षेत्र के चुंगी तिराहे पर बीते हफ्तों से सीवर समस्या बनी हुई थी, जिसके बाद लोगों द्वारा जल निगम और गंगा प्रदूषण विभाग को शिकायत किया गया था. इस समस्या से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. गंदगी और बदबू की वजह से लोग परेशान थे. इसको लेकर आज लोगों ने अपना विरोध जताया. जेई को बंधक बनाकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 






इस मामले को लेकर जब एबीपी लाइव ने भेलूपुर थाने से बातचीत की तो जानकारी देते हुए बताया कि यह खोजवां क्षेत्र में आज सुबह का मामला रहा, जहां सीवर समस्या के समाधान के लिए पहुंचे गंगा प्रदूषण के जेई और पार्षद प्रतिनिधि को लेकर लोगों ने प्रतीकात्मक विरोध किया हैं. गंगा प्रदूषण विभाग और जल निगम विभाग के अंतर्गत इस मामले का निस्तारण निर्धारित रहा. लोगों की शिकायत के बाद गंगा प्रदूषण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका था ऐसे में नाराज लोगों ने आज विरोध किया.


जल्द होगा सीवर समस्या का समाधान 


वाराणसी के खोजवां स्थित इस मामले को लेकर जल निगम के कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि हम समस्या के समाधान के लिए आज मौके पर पहुंचे थे और इससे पहले भी कर्मचारियों की टीम पहुंची थी. स्थानीय समस्या के समाधान के लिए हम पूरी तरह प्रयासरत हैं. सीवर समस्या को दूर करने के लिए अब कार्य किया जा रहा है और जल्द ही स्थानीय लोगों को समस्या से निजात मिल सकेगा.