UP News: वाराणसी (Varanasi) में किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Police Lathicharge on Farmers) का मुद्दा गर्मा गया है. मोहनसराय में आज किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई गई. महापंचायत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) शामिल हुए. एबीपी गंगा से बात करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों के लिए उचित मुआवजा की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की मांग नहीं मानने पर समाजवादी पार्टी मैदान में उतरेगी. उन्होंने विधानसभा सत्र भी नहीं चलने की धमकी दी. बता दें कि मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों में गुस्सा है.


'सरकार किसानों पर गोली और लाठी चला रही है'


शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों पर गोली और लाठी चला रही है. पहलवानों के मुद्दे पर शुक्रवार (2 जून) को कुरुक्षेत्र में बुलाई गई खाप महापंचायत पर भी सपा नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल लानेवाली बेटियों को इंसाफ नहीं मिलना शर्मनाक घटना है. एक तरह महिला सशक्तिकरण की बात चल रही है और दूसरी तरफ शर्मनाक घटना घट रही है. उन्होंने सरकार को जांच कराकर फैसला लेने की नसीहत दी. लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा.


शिवपाल यादव ने विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर


हालांकि उन्होंने विपक्षी दलों के एकजुटता की वकालत की और बीजेपी को हराने के लिए एक प्लेटफॉर्म पर आने की जरूरत बताई. राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन को धार दे रही है. सपा नेता ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बीजेपी के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को शिवपाल सिंह यादव ने नकार दिया. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर सवाल उठाए. सपा नेता कहा कि 9 वर्षों में केवल झूठ बोले गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में इंसाफ किसी को नहीं मिल रहा है. 


UP Politics: अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक में चले जुबानी तीर, डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया