Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरे देश में टमाटर (Tomato) की बढ़ी हुई कीमतों ने खाने का स्वाद बिगाड़ कर रख दिया है. यही वजह है कि टमाटर अब आम आदमी के रसोई से बाहर होता जा रहा है. मंहगे टमाटरों को लिए कई जगह से लूटपाट की खबरें मिल रही हैं. लूटपाट से बचने के लिए वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता ने हैरान करने वाला फैसला किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रही है. इस खबर को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए, दुकानदार के लिए बीजेपी सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा बीजेपी टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.


दरअसल प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने टमाटर से कस्टमरों को दूर रखने के लिए बाउंसर रखे हैं. बता दें कि टमाटर की कीमतों में बीते कुछ दिनों में बेतहाश इजाफा हुआ है. बाउंसर रखने की वजह बताते हुए दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि टमाटर की कीमत बहुत ज्यादा हो गई हैं, टमाटर के लिए कई जगह पर लोग मारपीट और लूटपाट कर रहे हैं. दुकानदार ने कहा कि मैंने टमाटर मंगाया था, किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए हमने यहां बाउंसर रखे हैं.  



दुकानदार ने महंगाई के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार


पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक, वाराणसी सब्जी दुकानदार अजय फौजी ने महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लोग पीएम मोदी के राज में मंहगाई से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर इस समय 160 रुपये किलो बिक रहा है, इस वजह से लोग 50 या 100 ग्राम टमाटर ही खरीद रहे हैं. सब्जी दुकानदार ने सब्जियों पर तख्ती लगाकर टमाटर और मिर्च से दूर रहने की चेतावनी दी है, उन्होंने एक दूसरे तख्ती पर कस्टरों से टमाटर लेने पहले पैसा देने की रिक्वेस्ट की है. 


टमाटर को लेकर प्रयागराज में दुकानदार से मारपीट


प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव में एक युवक ने टमाटर के लिए महिला दुकानदार से मारपीट और गाली गलौज की. पीड़ित महिला दुकानदार संतोषी देवी के मुताबिक एक युवक 10 रुपये का टमाटर लेने आया था, जिसके बाद मैंने उसे 10 रुपये में टमाटर देने से मना करते हुए बताया कि टमाटर 120 रुपये प्रति किलो है. इसलिए 10 रुपये में टमाटर नहीं दे सकती हूं. इससे युवक भड़क गया और महिला से मार पीट और गाली गलौज की. फिलहाल महिला दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें: Prayagraj Tomato News: प्रयागराज में सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, इस वजह से भड़का गुस्सा